Friday, September 26, 2025

National

spot_img

ग्राम पंचायत हरवेल में सात दिवसीय क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन उद्घाटन मैच में ऊलेरा की टीम ने डिहीपारा को हराया

कमलेश कुमार मरकाम की रिपोर्ट

हरवेल/फरसगांव~ कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत हरवेल स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में नवरात्रि के शुभ अवसर पर 24 सितम्बर से सात दिवसीय पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।खास बात यह रही कि 24 तारीख को होने वाले मैच बारिश के कारण दुसरे दिन कराने का फैसला किया और यह उद्घाटन मैच 25 सितम्बर को हुआ जिसमें प्रथम पुरस्कार विजेता 20051 और द्वितीय पुरस्कार विजेता 10051 और प्रवेश शुल्क 751 रूपए रखा गया है उक्त प्रतियोगिता में उद्घाटन मैच उलेरा और डिहीपारा(हरवेल ) के बीच पहला मैच खेला गया। मैच की शुभारंभ पुजा अर्चना के साथ हुई। मैच ऊलेरा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित छः ओवरों में 108 रन बनाने मैं कामयाब रही और डिहीपारा की टीम 51 रन बना सकी मैच के अंतिम समय बहुत ही रोमांचक मोड़ पर रहा। और क्षेत्ररक्षण करते हुए उलेरा ने जबरदस्त गेंदबाजी से डिहीपारा की टीम को 51 रनों पर रोक दिया और ऊलेरा की टीम जीत हासिल की।

इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य अतिथि उपसरपंच प्रतिनिधि घड़वा राम मंडावी, बलराम मंडावी, राम मरकाम प्रदीप मंडावी, क्रिकेट समिति के अध्यक्ष सहादेव शोरी, उपाध्यक्ष सुखदास मंडावी, सचिव मनोज मंडावी, कोषाध्यक्ष लखमा नेताम, सह सचिव मनीष नेताम , दिनेश मंडावी, दिनेश मरकाम,सम्पत यादव, मानसाय मंडावी , पवन मरकाम, गोलू यादव, सनत मरकाम धर्मेंद्र मंडावी एवं युवा समिति के सदस्य क्रिकेट समिति के सदस्य ग्रामवासीयों की अहम भुमिका रही।

International

spot_img

ग्राम पंचायत हरवेल में सात दिवसीय क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन उद्घाटन मैच में ऊलेरा की टीम ने डिहीपारा को हराया

कमलेश कुमार मरकाम की रिपोर्ट

हरवेल/फरसगांव~ कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत हरवेल स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में नवरात्रि के शुभ अवसर पर 24 सितम्बर से सात दिवसीय पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।खास बात यह रही कि 24 तारीख को होने वाले मैच बारिश के कारण दुसरे दिन कराने का फैसला किया और यह उद्घाटन मैच 25 सितम्बर को हुआ जिसमें प्रथम पुरस्कार विजेता 20051 और द्वितीय पुरस्कार विजेता 10051 और प्रवेश शुल्क 751 रूपए रखा गया है उक्त प्रतियोगिता में उद्घाटन मैच उलेरा और डिहीपारा(हरवेल ) के बीच पहला मैच खेला गया। मैच की शुभारंभ पुजा अर्चना के साथ हुई। मैच ऊलेरा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित छः ओवरों में 108 रन बनाने मैं कामयाब रही और डिहीपारा की टीम 51 रन बना सकी मैच के अंतिम समय बहुत ही रोमांचक मोड़ पर रहा। और क्षेत्ररक्षण करते हुए उलेरा ने जबरदस्त गेंदबाजी से डिहीपारा की टीम को 51 रनों पर रोक दिया और ऊलेरा की टीम जीत हासिल की।

इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य अतिथि उपसरपंच प्रतिनिधि घड़वा राम मंडावी, बलराम मंडावी, राम मरकाम प्रदीप मंडावी, क्रिकेट समिति के अध्यक्ष सहादेव शोरी, उपाध्यक्ष सुखदास मंडावी, सचिव मनोज मंडावी, कोषाध्यक्ष लखमा नेताम, सह सचिव मनीष नेताम , दिनेश मंडावी, दिनेश मरकाम,सम्पत यादव, मानसाय मंडावी , पवन मरकाम, गोलू यादव, सनत मरकाम धर्मेंद्र मंडावी एवं युवा समिति के सदस्य क्रिकेट समिति के सदस्य ग्रामवासीयों की अहम भुमिका रही।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES