Friday, September 26, 2025

National

spot_img

प्रो-कबड्डी फाइनल: सरखेल महासमुंद ने बोरावंड नारायणपुर को हराकर जीता खिताब !मां कोयदेशीरिन युवा संगठन द्वारा आयोजित पंचायत स्तरीय प्रो-कबड्डी प्रतियोगिता का सफल समापन हुआ।

फरसगांव/विश्रामपुरी :~

कोंडागांव जिले के बड़ेराजपुर विकासखंड के तहत ग्राम पंचायत बालेंगा के आश्रित ग्राम राहटीपारा में मां कोयदेशीरिन युवा संगठन द्वारा आयोजित पंचायत स्तरीय प्रो-कबड्डी प्रतियोगिता का सफल समापन हुआ। हरियाली के उपलक्ष्य में आयोजित इस टूर्नामेंट में सरखेल महासमुंद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बोरावंड नारायणपुर को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।

यह प्रतियोगिता विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई,

जिनमें जिला पंचायत उपाध्यक्ष हीरासिंह नेताम, जनपद अध्यक्ष बड़ेराजपुर सुकमन नेताम, सरपंच सुकमन मरकाम, और जनपद उपाध्यक्ष नारायण नेताम सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे।

इस रोमांचक प्रतियोगिता में कोंडागांव जिले के साथ-साथ बाहरी जिलों से भी कुल 40 टीमों ने भाग लिया और अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों के जोश और दर्शकों के उत्साह ने राहटीपारा के मैदान को जीवंत बना दिया।विजेता टीमों को मिला सम्मान ।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों को नकद पुरस्कार और चैंपियन शील्ड से सम्मानित किया गया:

* प्रथम पुरस्कार: 15,001 रुपये – सरखेल महासमुंद * द्वितीय पुरस्कार: 10,001 रुपये – बोरावंड नारायणपुर * तृतीय पुरस्कार: 5,001 रुपये – पदमपुर धमतरी * चतुर्थ पुरस्कार: 2,501 रुपये – भरापारा विश्रामपुरी यह सफल आयोजन सभी जनप्रतिनिधियों और ग्रामवासियों के सहयोग से संभव हो पाया।

इस दौरान कमलेश ठाकुर, जगदीश मरकाम, फूलसिंह नेताम, जयलाल मरकाम, कृष मरकाम, जगबंधु नेताम, राजमन नेताम, संजय मंडावी, नरेश नेताम, जोहरलाल मरकाम, सुकलाल मरकाम, बिरसिंह नेताम, लक्ष्मण नेताम, खुरजू मरकाम, बुधूराम मरकाम, मयाराम नेताम, सगउ नेताम, लादेन नेताम, नरेश साहू, राहुल नेताम, नेहरू मरकाम, रतिराम नेताम, सहदेव नेताम, शिवलाल नेताम, हीरासिंह नेताम, पिलसाय नेताम, सूरज मरकाम, महत्तम मरकाम और श्यामलाल मरकाम

सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।इस प्रतियोगिता ने न केवल कबड्डी के खेल को बढ़ावा दिया, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल भावना और सामुदायिक सहयोग का भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

International

spot_img

प्रो-कबड्डी फाइनल: सरखेल महासमुंद ने बोरावंड नारायणपुर को हराकर जीता खिताब !मां कोयदेशीरिन युवा संगठन द्वारा आयोजित पंचायत स्तरीय प्रो-कबड्डी प्रतियोगिता का सफल समापन हुआ।

फरसगांव/विश्रामपुरी :~

कोंडागांव जिले के बड़ेराजपुर विकासखंड के तहत ग्राम पंचायत बालेंगा के आश्रित ग्राम राहटीपारा में मां कोयदेशीरिन युवा संगठन द्वारा आयोजित पंचायत स्तरीय प्रो-कबड्डी प्रतियोगिता का सफल समापन हुआ। हरियाली के उपलक्ष्य में आयोजित इस टूर्नामेंट में सरखेल महासमुंद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बोरावंड नारायणपुर को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।

यह प्रतियोगिता विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई,

जिनमें जिला पंचायत उपाध्यक्ष हीरासिंह नेताम, जनपद अध्यक्ष बड़ेराजपुर सुकमन नेताम, सरपंच सुकमन मरकाम, और जनपद उपाध्यक्ष नारायण नेताम सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे।

इस रोमांचक प्रतियोगिता में कोंडागांव जिले के साथ-साथ बाहरी जिलों से भी कुल 40 टीमों ने भाग लिया और अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों के जोश और दर्शकों के उत्साह ने राहटीपारा के मैदान को जीवंत बना दिया।विजेता टीमों को मिला सम्मान ।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों को नकद पुरस्कार और चैंपियन शील्ड से सम्मानित किया गया:

* प्रथम पुरस्कार: 15,001 रुपये – सरखेल महासमुंद * द्वितीय पुरस्कार: 10,001 रुपये – बोरावंड नारायणपुर * तृतीय पुरस्कार: 5,001 रुपये – पदमपुर धमतरी * चतुर्थ पुरस्कार: 2,501 रुपये – भरापारा विश्रामपुरी यह सफल आयोजन सभी जनप्रतिनिधियों और ग्रामवासियों के सहयोग से संभव हो पाया।

इस दौरान कमलेश ठाकुर, जगदीश मरकाम, फूलसिंह नेताम, जयलाल मरकाम, कृष मरकाम, जगबंधु नेताम, राजमन नेताम, संजय मंडावी, नरेश नेताम, जोहरलाल मरकाम, सुकलाल मरकाम, बिरसिंह नेताम, लक्ष्मण नेताम, खुरजू मरकाम, बुधूराम मरकाम, मयाराम नेताम, सगउ नेताम, लादेन नेताम, नरेश साहू, राहुल नेताम, नेहरू मरकाम, रतिराम नेताम, सहदेव नेताम, शिवलाल नेताम, हीरासिंह नेताम, पिलसाय नेताम, सूरज मरकाम, महत्तम मरकाम और श्यामलाल मरकाम

सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।इस प्रतियोगिता ने न केवल कबड्डी के खेल को बढ़ावा दिया, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल भावना और सामुदायिक सहयोग का भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES