फरसगांव/हरवेल ~
कोंडागांव जिले के विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़बत्तर के हरकोपारा निवासी युवा श्रवण शोरी को सीआरपीएफ में चयन होने पर परिवारों में हर्ष का माहोल है ग्रामीणो परिवारों के द्वारा सोशल मीडिया और घर में आकर बधाई दिया जा रहा है श्रवण कुमार शोरी के पिताजी मंगलू राम शोरी जो की खेती किसानी कृषक है और उनके परिवार में आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी ।

जिससे कड़ी मेहनत कर सफलता प्राप्त की। श्रवण शोरी जो शासकीय हाई स्कूल बड़बत्तर में 10 तक अध्ययन किए और काफी पढ़ाई में भी मन लगाकर ध्यान दिए। और ग्राम के सियानो से लेकर बच्चों युवाओं तक काफी उत्साह से बधाई दे रहे हैं उन सफलताओ का श्रेय उनके शिक्षक और ग्राम के जोहर नेताम, जनाउ नेताम, दीपक मरकाम और परिवार के सदस्यों को भी दिया गया|