कोण्डागांव,
नेशनल हाईवे 30 पर स्थित मसोरा टोल प्लाजा के पास शुक्रवार देर रात एक अज्ञात स्कॉर्पियो में आग लगने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, यह स्कॉर्पियो वाहन दो घंटे पहले ही एक खड़ी ट्रक से टकरा कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।

दुर्घटना के करीब दो घंटे बाद इसमें अचानक आग लग गई।हालांकि दुर्घटनाग्रस्त वाहन पर नंबर प्लेट नहीं पाई गई है, वही दुर्घटना के तुरंत बाद स्कॉर्पियो वाहन में सवार घायलों को जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि पूरी गाड़ी कुछ ही मिनटों में जलकर खाक हो गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोण्डागांव सिटी कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि स्कॉर्पियो किसकी थी और उसमें आग कैसे लगी।फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा दुर्घटना से संबंधित था या फिर कोई अन्य वजह इसके पीछे है। फिलहाल पुलिस द्वारा CCTV फुटेज और अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।