फरसगांव/हरवेल कमलेश कुमार मरकाम की रिपोर्ट~ कोंडागांव जिले के विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित मां शीतला माता मंदिर परिसर में गुरुवार 18 सितम्बर को साफ सफाई का आयोजन किया गया जानकारी के अनुसार आगामी दिनों सोमवार से शारदीय नवरात्रि पर्व प्रारंभ हो रहा है जिससे ग्रामीणों से लेकर युवाओं सियानो के द्वारा आसपास साफ सफाई करके रंगरोहन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत हरवेल सरपंच महेश नेताम ने बताया कि आगामी दिनों में शारदीय नवरात्रि पर्व शुरू होने को है इस बार हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा पिछले साल की तुलना में इस बार भारी भीड़ देखने को मिल सकती है इस सफाई अभियान में ग्राम पंचायत हरवेल सरपंच महेश नेताम, सुकमन पटेल, सोपसिंह नेताम, बलराम मंडावी, धनसाय मंडावी, संतोष मंडावी सहित मां शीतला माता मंदिर के सदस्य समरथ मरकाम, लच्छु मंडावी, ईश्वर नाग, हेमलाल मंडावी, अघनसिंह मंडावी, हीरामन नेताम, फरसु बैध, माता पुजारी रामलाल मंडावी आदिवासी युवा संगठन के सदस्य सहित ग्रामवासी मौजूद रहे|
ग्राम हरवेल शीतला माता मंदिर में हुआ साफ सफाई
फरसगांव/हरवेल कमलेश कुमार मरकाम की रिपोर्ट~ कोंडागांव जिले के विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित मां शीतला माता मंदिर परिसर में गुरुवार 18 सितम्बर को साफ सफाई का आयोजन किया गया जानकारी के अनुसार आगामी दिनों सोमवार से शारदीय नवरात्रि पर्व प्रारंभ हो रहा है जिससे ग्रामीणों से लेकर युवाओं सियानो के द्वारा आसपास साफ सफाई करके रंगरोहन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत हरवेल सरपंच महेश नेताम ने बताया कि आगामी दिनों में शारदीय नवरात्रि पर्व शुरू होने को है इस बार हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा पिछले साल की तुलना में इस बार भारी भीड़ देखने को मिल सकती है इस सफाई अभियान में ग्राम पंचायत हरवेल सरपंच महेश नेताम, सुकमन पटेल, सोपसिंह नेताम, बलराम मंडावी, धनसाय मंडावी, संतोष मंडावी सहित मां शीतला माता मंदिर के सदस्य समरथ मरकाम, लच्छु मंडावी, ईश्वर नाग, हेमलाल मंडावी, अघनसिंह मंडावी, हीरामन नेताम, फरसु बैध, माता पुजारी रामलाल मंडावी आदिवासी युवा संगठन के सदस्य सहित ग्रामवासी मौजूद रहे|