फरसगांव/हरवेल ~ कमलेश कुमार मरकाम कि रिपोर्ट
कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरवेल में बीते दिनों छात्र छात्राओं के द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया| इस अवसर पर प्राचार्य शंभूराम सूर्यवंशी वरिष्ठ व्याख्याता जयराम मरकाम,रामसाय नाग,भागबती भेड़िया,दयाबाई नेताम, गजेन्द्र कुमार गंगबेर, पुनेशकुमार वर्मा, गुलशन मरकाम, लोकेश्वर दास बारले, अजय देशमुख भृत्यों में चंदू मरकाम, जितेंद्र बोध ,सरिता, छात्र संघ के सभी सदस्य और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उद्बोधन में प्राचार्य सर द्वारा शिक्षक दिवस के महत्व को उजागर किया साथ ही सभी शिक्षकों द्वारा आशीर्वचन स्वरूप गुरुवचन देकर गुरुज्ञान परोसे।

बाद में छात्रों द्वारा शिक्षकों को चिट उठाकर गतिविधि कराई गई। जिसमें शिक्षकों द्वारा मनपसंद गाने, चुटकुले, बाबूराव और नाना पाटेकर का डायलॉग, शायरी आदि ने बच्चों का खूब मनोरंजन किया। शिक्षक दिवस का सफल संचालन छात्रसंघ के शालानायक रितु मरकाम, अनुशासन प्रमुख साधना मांडवी और रोशन मरकाम द्वारा किया गया।