कोंडागांव/केशकाल
आपको बता दे कि सूचना मिलने के बाद केशकाल पुलिस ने जुआरियों के पास से कुल 7250/-रूo (सात हजार दो सौ पचास रुपए ) मौके पर जप्त की गई । मुखबिर ने पुलिस को जानकारी दी कि ग्राम बहीगांव के मंडली पारा के खेत बाड़ी के आस पास में कुछ जुआरी रूपये पैसे की दांव लगाकर 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे हैं । सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना प्रभारी केशकाल ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने पुलिस टीम तैयार कर ग्राम बहीगांव मंडलीपारा में पंहुंच कर रेड कार्यवाही किया गया जहां कुछ लोग़ चटाई में बैठकर 52 पत्ती ताश जुआं खेल रहे थे जिन्हें केशकाल पुलिस ने मौके पर धर दबोचा ।
जिसमे जुआरियों की पहचान इस प्रकार हुई है 01.बीड़ेराम नेताम पिता मंगलू राम नेताम उम्र 32 साल ग्राम मसूकोड़ा थाना फ़रसगांव । 02.लीलेंद्र निषाद पिता गोविंद निषाद उम्र 39 साल ग्राम मसूकोकोड़ा थाना फ़रसगांव । 03.मुकेश गौड़ पिता उग्रस गौर उम्र 35 साल ग्राम मण्डली पारा बहीगांव 04 ख़ेम नेताम पिता गंगा राम नेताम उम्र 54 साल ग्राम बहीगांव 05.राजेंद्र विश्वकर्मा पिता पतीराम उम्र 51 साल बहीगांव । 06.विष्णु पटेल पिता लखनलाल उम्र 43 साल ग्राम बहीगांव ।07.तुषार कांत पटेल पिता स्वर्गीय रामचरण उम्र 46 साल ग्राम पिपरा थाना फरसगांव । 08.सुनील गौर पिता दृगभान उम्र 32 साल ग्राम बहीगांव ।इन सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।