Friday, September 26, 2025

National

spot_img

बरक‌ई क्षेत्रों में धुमधाम के साथ मनाया गया गणेश चतुर्थी

माकड़ी ~ कोंडागांव

जिले के विकासखण्ड माकड़ी क्षेत्रों में इन दिनों गणेश उत्सव की धुम है जगह-जगह पर विराजमान हैं श्री गणेश जी बीते दिनों ग्राम पंचायत बरक‌ई के आश्रित ग्राम नालाझर में भी धुमधाम के साथ गणेश जी को पंडालों में विराजें जिसमें युवा गणेशोत्सव समिति नालाझर के द्वारा विधि विधान पूर्वक पुजा अर्चना करके शुरू किया गया साथ में सुबह-शाम भजन कीर्तन का दौर चलता रहा शनिवार को भंडारा के साथ गणेश विसर्जन किया जाएगा ।

ग्रामीण क्षेत्रों में इस पर्व को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है है जिसमे बच्चों से लेकर युवाओं सियानो के द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया इस दौरान ग्राम के युवा सोमारू यादव, सोनाराम यादव, हेमलाल नेताम, देवराज यादव, सुरज नेताम आकाश मरकाम, कृष्णा मरकाम, जगदीश मरकाम, सलीम मरकाम, रोशन मरकाम, तरूण मंडावी, सत्या मरकाम, और ग्राम के मातापुजारी, पटेल, एवं ग्रामीण मौजूद रहे|

International

spot_img

बरक‌ई क्षेत्रों में धुमधाम के साथ मनाया गया गणेश चतुर्थी

माकड़ी ~ कोंडागांव

जिले के विकासखण्ड माकड़ी क्षेत्रों में इन दिनों गणेश उत्सव की धुम है जगह-जगह पर विराजमान हैं श्री गणेश जी बीते दिनों ग्राम पंचायत बरक‌ई के आश्रित ग्राम नालाझर में भी धुमधाम के साथ गणेश जी को पंडालों में विराजें जिसमें युवा गणेशोत्सव समिति नालाझर के द्वारा विधि विधान पूर्वक पुजा अर्चना करके शुरू किया गया साथ में सुबह-शाम भजन कीर्तन का दौर चलता रहा शनिवार को भंडारा के साथ गणेश विसर्जन किया जाएगा ।

ग्रामीण क्षेत्रों में इस पर्व को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है है जिसमे बच्चों से लेकर युवाओं सियानो के द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया इस दौरान ग्राम के युवा सोमारू यादव, सोनाराम यादव, हेमलाल नेताम, देवराज यादव, सुरज नेताम आकाश मरकाम, कृष्णा मरकाम, जगदीश मरकाम, सलीम मरकाम, रोशन मरकाम, तरूण मंडावी, सत्या मरकाम, और ग्राम के मातापुजारी, पटेल, एवं ग्रामीण मौजूद रहे|

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES