Friday, September 26, 2025

National

spot_img

पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने प्रार्थियो को लौटाए 25 लाख के गुम मोबाईल ।कोण्डागांव पुलिस द्वारा अब तक 1500 से अधिक गुम हुए मोबाइलों को खोजकर उनके वास्तविक स्वामी तक पहुंचाया गया है ।केण्डागांव एसपी के आदेश से साइबर सेल ने अभियान चलाकर 01 महिना में ढूंढें 115 मोबाईल ।

कोंडागांव

कोंडागांव जिले में साइबर सेल तथा थाना, चौकी में गुम हुए मोबाइलों के संबंध में लगातार आवेदन प्राप्त हो रहे थे, जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार द्वारा साइबर सेल की टीम को उनके दैनिक कार्यों के साथ गुम हुए मोबाइलों के खोजबीन की विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई।

Oplus_131072

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोंडागांव श्री कौशलेंद्र देव पटेल तथा उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल श्री सतीष कुमार भार्गव के मार्गदर्शन में सायबर सेल टीम लगातार गुम मोबाईल की पतासाजी में लगे हुये हैं जिससे विगत 01 महीने में साइबर सेल की टीम को 115 गुम हुए मोबाइलों को रिकवर करने में सफलता मिली है जिसका वर्तमान बाजार मूल्य करीबन 25 लाख रुपए है। सायबर सेल द्वारा रिकवर किए गए मोबाइल छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों बस्तर, बीजापुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग व अन्य जिलें के अलावा सीमावर्ती राज्यों उड़ीसा, महाराष्ट्र, तेलंगाना से रिकवर किया गया है। रिकवर किए गए मोबाइलों में कई महंगे सेट आईफोन, वनप्लस, वीवो, रेडमी, सैमसंग, के महंगे सेट भी है।

मोबाइल लौटाते हुये उनके मलिकों को मोबाइल संभाल कर रखने की समझाईष दी गई और मोबाइल उपयोग से पूर्व उन्हें एक बार फार्मेट कर उपयोग करने की सलाह दिया गया। कई मोबाइल स्वामी ने बताया कि वे अपने मोबाइल वापसी की उम्मीद खो चुके थे, वे उन्हें दोबारा पाकर कोण्डागांव पुलिस को धन्यवाद दिया गया।

Oplus_131072

गुम हुए मोबाइलों को ट्रेस करने और रिकव्हर करने हेतु कोण्डागांव साइबर सेल द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। साइबर सेल के गठन के पश्चात साइबर सेल की टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के महत्वपूर्ण दिशा निर्देशन पर अब तक रिकार्ड 1500 से अधिक गुम हुए मोबाइलों को खोजकर उनके वास्तविक स्वामी तक पहुंचाया है। अब तक रिकव्हर किये गये गुम मोबाइलों का बाजार मूल्य आंका जाए तो करीब एक करोड रुपए का होगा ।

International

spot_img

पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने प्रार्थियो को लौटाए 25 लाख के गुम मोबाईल ।कोण्डागांव पुलिस द्वारा अब तक 1500 से अधिक गुम हुए मोबाइलों को खोजकर उनके वास्तविक स्वामी तक पहुंचाया गया है ।केण्डागांव एसपी के आदेश से साइबर सेल ने अभियान चलाकर 01 महिना में ढूंढें 115 मोबाईल ।

कोंडागांव

कोंडागांव जिले में साइबर सेल तथा थाना, चौकी में गुम हुए मोबाइलों के संबंध में लगातार आवेदन प्राप्त हो रहे थे, जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार द्वारा साइबर सेल की टीम को उनके दैनिक कार्यों के साथ गुम हुए मोबाइलों के खोजबीन की विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई।

Oplus_131072

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोंडागांव श्री कौशलेंद्र देव पटेल तथा उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल श्री सतीष कुमार भार्गव के मार्गदर्शन में सायबर सेल टीम लगातार गुम मोबाईल की पतासाजी में लगे हुये हैं जिससे विगत 01 महीने में साइबर सेल की टीम को 115 गुम हुए मोबाइलों को रिकवर करने में सफलता मिली है जिसका वर्तमान बाजार मूल्य करीबन 25 लाख रुपए है। सायबर सेल द्वारा रिकवर किए गए मोबाइल छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों बस्तर, बीजापुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग व अन्य जिलें के अलावा सीमावर्ती राज्यों उड़ीसा, महाराष्ट्र, तेलंगाना से रिकवर किया गया है। रिकवर किए गए मोबाइलों में कई महंगे सेट आईफोन, वनप्लस, वीवो, रेडमी, सैमसंग, के महंगे सेट भी है।

मोबाइल लौटाते हुये उनके मलिकों को मोबाइल संभाल कर रखने की समझाईष दी गई और मोबाइल उपयोग से पूर्व उन्हें एक बार फार्मेट कर उपयोग करने की सलाह दिया गया। कई मोबाइल स्वामी ने बताया कि वे अपने मोबाइल वापसी की उम्मीद खो चुके थे, वे उन्हें दोबारा पाकर कोण्डागांव पुलिस को धन्यवाद दिया गया।

Oplus_131072

गुम हुए मोबाइलों को ट्रेस करने और रिकव्हर करने हेतु कोण्डागांव साइबर सेल द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। साइबर सेल के गठन के पश्चात साइबर सेल की टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के महत्वपूर्ण दिशा निर्देशन पर अब तक रिकार्ड 1500 से अधिक गुम हुए मोबाइलों को खोजकर उनके वास्तविक स्वामी तक पहुंचाया है। अब तक रिकव्हर किये गये गुम मोबाइलों का बाजार मूल्य आंका जाए तो करीब एक करोड रुपए का होगा ।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES