कमलेश कुमार मरकाम की रिपोर्ट
हरवेल/फरसगांव ~ कोंडागांव जिले के विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल से गम्हरी मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क ठेकेदार की लापरवाही से जगह जगह पर गड्ढे ही दिखाई दे रही है जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जर्जर स्थिति बनी हुई थी जिससे स्थानीय निवासियों ने कई बार प्रशासन से सड़कों की मरम्मत की मांग की थी। लेकिन आखिरकार, प्रशासन ने सड़कों की मरम्मत का काम शुरू तो किया गया था लेकिन ठेकेदारो के द्वारा लापरवाही देखने को मिला जगह-जगह पर सड़के उखड़ने लगी और ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मरम्मत के बाद, सड़कों की हालत बत से बततर हो गई है कोंडागांव कार्यपालन अभियंता के द्वारा बताया गया है कि छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, परियोजना क्रियान्वयन इकाई क्रमांक 02 के कार्यपालन अभियंता द्वारा हरवेल गम्हरी सड़क के जर्जर स्थिति के संबंध में यह जानकारी दी गई है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा हरवेल से तराईबेडा तक लंबाई 1.80 कि.मी. का निर्माण किया गया था, जो भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था। उक्त क्षतिग्रस्त मार्ग को संबंधित ठेकेदार द्वारा आवश्यक मरम्मत एवं सुधार कार्य करा लिया गया है। लेकिन अभी भी पहले जैसा ही हो गया है इस ग्राम को जोड़ने वाली सड़क हरवेल, तराईबेड़ा, पिटीसपाल, तितरवंड, गम्हरी, पीड़ापाल जैसे ग्राम प्रभावित हुए हैं बस ठेकेदार और अधिकारियों के द्वारा मनमानी किया जा रहा है अभी तक कोई भी बताने को तैयार नहीं है लापरवाही बरती जा रही है ग्रामीणों से लेकर स्कूली विद्यार्थियों को इस रास्ते मे गुजरने में परेशानी हो रही है ग्रामीणों ने बताया कि जल्द से जल्द अच्छी तरह से मरम्मत कार्य कराने कहा गया है

