Saturday, September 27, 2025

National

spot_img

ग्राम हरवेल से गम्हरी को जोड़ने वाली सड़क गढ्ढे में तब्दील प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का हाल बदहाल, साल भर में जर्जर हुई सड़क

केशकाल/विश्रामपुरी~

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी है. घटिया निर्माण की वजह से सड़के एक ही साल में उखड़ने लगी हैं शहरों को गांवों से जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कोंडागांव जिले के ग्रामीण अंचलों में नाकाम होती नजर आ रही है. पांच साल होने को है और उससे पहले बनी सड़क की हालत अब जर्जर हो चुकी है. बारिश में पूरी सड़क नाले में तब्दील हो जाती है. ग्रामीणों को यहां से गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना पड़ता है. बरसात में यहां से गुजरने वाले ग्रामीणों और स्कूली विद्यार्थियों को भी परेशानी होती नजर आ रही है ठीक इसी तरह कोंडागांव जिले के विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल से गम्हरी मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क के


बीचोंबीच गढ्ढे में तब्दील हो गई है सड़क उखड़ने लगी है और किनारे किनारे दरार हो चुके हैं साथ ही साथ बड़े बड़े पत्थर भी
निकल चूके हैं ‌ज्ञात हो कि इस ग्राम को जोड़ने वाली सड़क हरवेल, तराईबेड़ा, पीढ़ापाल , पीटीसपाल , तितरवंड, गम्हरी को जोड़ती है लगभग पांच से छः गांव प्रभावित हो रही हैं
अभी तक इस रास्ते को ना ही अधिकारी ध्यान दिए और ना ही


प्रशासन ध्यान दें रहे हैं कभी भी बड़ा हादसा होते हुए देखा जा सकता है|
महेश नेताम का कहना है कि ग्राम हरवेल से तितरवंड पहुंच मार्ग प्रधानमंत्री सड़क मार्ग पिछले 1 साल से अति जर्जर एवं गडडा नुमा हो गया है जिससे दुर्घटना होने की अति संभावना बनी हुई है । इस सड़क से प्रभावित ग्राम हरवेल , तरईबेड़ा, पीटीसपाल, पीढ़ापाल तितरवंड आदि ग्राम प्रभावित हो रही है ।

       महेश नेताम सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत हरवेल

International

spot_img

ग्राम हरवेल से गम्हरी को जोड़ने वाली सड़क गढ्ढे में तब्दील प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का हाल बदहाल, साल भर में जर्जर हुई सड़क

केशकाल/विश्रामपुरी~

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी है. घटिया निर्माण की वजह से सड़के एक ही साल में उखड़ने लगी हैं शहरों को गांवों से जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कोंडागांव जिले के ग्रामीण अंचलों में नाकाम होती नजर आ रही है. पांच साल होने को है और उससे पहले बनी सड़क की हालत अब जर्जर हो चुकी है. बारिश में पूरी सड़क नाले में तब्दील हो जाती है. ग्रामीणों को यहां से गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना पड़ता है. बरसात में यहां से गुजरने वाले ग्रामीणों और स्कूली विद्यार्थियों को भी परेशानी होती नजर आ रही है ठीक इसी तरह कोंडागांव जिले के विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल से गम्हरी मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क के


बीचोंबीच गढ्ढे में तब्दील हो गई है सड़क उखड़ने लगी है और किनारे किनारे दरार हो चुके हैं साथ ही साथ बड़े बड़े पत्थर भी
निकल चूके हैं ‌ज्ञात हो कि इस ग्राम को जोड़ने वाली सड़क हरवेल, तराईबेड़ा, पीढ़ापाल , पीटीसपाल , तितरवंड, गम्हरी को जोड़ती है लगभग पांच से छः गांव प्रभावित हो रही हैं
अभी तक इस रास्ते को ना ही अधिकारी ध्यान दिए और ना ही


प्रशासन ध्यान दें रहे हैं कभी भी बड़ा हादसा होते हुए देखा जा सकता है|
महेश नेताम का कहना है कि ग्राम हरवेल से तितरवंड पहुंच मार्ग प्रधानमंत्री सड़क मार्ग पिछले 1 साल से अति जर्जर एवं गडडा नुमा हो गया है जिससे दुर्घटना होने की अति संभावना बनी हुई है । इस सड़क से प्रभावित ग्राम हरवेल , तरईबेड़ा, पीटीसपाल, पीढ़ापाल तितरवंड आदि ग्राम प्रभावित हो रही है ।

       महेश नेताम सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत हरवेल

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES