Friday, September 26, 2025

National

spot_img

*ग्राम पंचायत बालेंगा में हुआ दो दिवसीय पंचायत स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन**फाइनल के रोमांचक मुकाबले में भानपुरी ने गरांजीडिही को हराकर फाइनल में कब्जा

फरसगांव/हरवेल ~

कोंडागांव जिले के केशकाल अनुविभाग अन्तर्गत ग्राम पंचायत बालेंगा में दो दिवसीय पंचायत स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता मां भंडारिन याया युवा संगठन बालेंगा के तत्वावधान में आयोजित किया गया था|जिसमें प्रमुख रूप से मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा वालीबॉल प्रतियोगिता जिससे कुल 32 टीमों ने भाग लिया दुर दराज सेखेलने आए थे कोंडागांव जिले से फरसगांव, बड़ेराजपुर ब्लाक और केशकाल, माकड़ी विकासखण्ड के खिलाड़ी शामिल हुए इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले टीम को भानपुरी को 10001रु, द्वितीय स्थान गरांजीडिही को 5001रु,तृतीय स्थान केजंग टीम को 2501रु महोदयों के हाथों से और ट्राफी के साथ सम्मानित किया गया।

जिसमें जनपद पंचायत अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि हारने वाले को निराश होने की जरूरत नहीं है हार जीत तो लगी रहती है कोशिश करते रहे जीतने वाले टीम को भी बहुत बहुत बधाई दी

समापन समारोह में शामिल मुख्य अतिथि के रूप में सुकमन नेताम जनपद अध्यक्ष बड़ेराजपुर,सुकमन मरकाम सरपंच बालेंगा, साहेब नेताम उपसरपंच ,शिवलाल मरकाम पूर्व जनपद सदस्य,दुकारसिंह नेताम,सुरेश मरकाम,मुकेश नेताम,रामजी नेताम,अजय नेताम, कमेंश मरकाम,विजय मरकाम,राजकुमार मरकाम,घासीराम मरकाम,मनोज मरकाम,नेहरू मरकाम, दस्सु राम मरकाम,पिंटू उसेंडी,बसंत सलाम,राजेश मरकाम,रमेश नेताम| जगदीश मरकाम,प्रकाश नेताम,उमेश मंडावी,बलराम मंडावी, अमरसिंह मरकाम, घड़वा कुंजाम सूरज शोरी,बिसनाथ नेताम,रूपेश मरकाम,देवेंद्र मरकाम आदि मौजूद रहे|

International

spot_img

*ग्राम पंचायत बालेंगा में हुआ दो दिवसीय पंचायत स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन**फाइनल के रोमांचक मुकाबले में भानपुरी ने गरांजीडिही को हराकर फाइनल में कब्जा

फरसगांव/हरवेल ~

कोंडागांव जिले के केशकाल अनुविभाग अन्तर्गत ग्राम पंचायत बालेंगा में दो दिवसीय पंचायत स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता मां भंडारिन याया युवा संगठन बालेंगा के तत्वावधान में आयोजित किया गया था|जिसमें प्रमुख रूप से मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा वालीबॉल प्रतियोगिता जिससे कुल 32 टीमों ने भाग लिया दुर दराज सेखेलने आए थे कोंडागांव जिले से फरसगांव, बड़ेराजपुर ब्लाक और केशकाल, माकड़ी विकासखण्ड के खिलाड़ी शामिल हुए इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले टीम को भानपुरी को 10001रु, द्वितीय स्थान गरांजीडिही को 5001रु,तृतीय स्थान केजंग टीम को 2501रु महोदयों के हाथों से और ट्राफी के साथ सम्मानित किया गया।

जिसमें जनपद पंचायत अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि हारने वाले को निराश होने की जरूरत नहीं है हार जीत तो लगी रहती है कोशिश करते रहे जीतने वाले टीम को भी बहुत बहुत बधाई दी

समापन समारोह में शामिल मुख्य अतिथि के रूप में सुकमन नेताम जनपद अध्यक्ष बड़ेराजपुर,सुकमन मरकाम सरपंच बालेंगा, साहेब नेताम उपसरपंच ,शिवलाल मरकाम पूर्व जनपद सदस्य,दुकारसिंह नेताम,सुरेश मरकाम,मुकेश नेताम,रामजी नेताम,अजय नेताम, कमेंश मरकाम,विजय मरकाम,राजकुमार मरकाम,घासीराम मरकाम,मनोज मरकाम,नेहरू मरकाम, दस्सु राम मरकाम,पिंटू उसेंडी,बसंत सलाम,राजेश मरकाम,रमेश नेताम| जगदीश मरकाम,प्रकाश नेताम,उमेश मंडावी,बलराम मंडावी, अमरसिंह मरकाम, घड़वा कुंजाम सूरज शोरी,बिसनाथ नेताम,रूपेश मरकाम,देवेंद्र मरकाम आदि मौजूद रहे|

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES