केशकाल/विश्रामपुरी~
कोंडागांव जिले के केशकाल अनुविभाग के विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत तितरवंड के आश्रित ग्राम पीटीसपाल से नयापारा और तितरवंड से गम्हरी मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ठेकेदार के लापरवाही से ग्रामीणों को आज तक पता चलने ही नहीं दिया साथ ही साथ शहरों को गांवों से जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कोंडागांव जिले के ग्रामीण अंचलों में नाकाम होती नजर आ रही है.

ठीक ऐसा ही मामला सामने आया है कोंडागांव जिले के विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत तितरवंड के आश्रित ग्राम पीटीसपाल से तितरवंड जाने वाले मुख्य मार्ग पर लगे साइन बोर्ड पर जहां सांफ साफ लिखा गया है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ओंडकापारा से गटटे पारा इस कार्य की लागत 33.25 लाख रुपये है. कार्य 27 दिसंबर 2019 को शुरू हुआ था और 11 जुलाई 2020 को पूरा हुआ था.

ठेकेदार मेसर्स पवनकुमार चन्द्राकर हैं, और कार्य की 5 वर्ष की गारंटी दी गई है. कार्यपालन अभियंता श्री व्ही. के. पशीने हैं. जिस गांव में साइन बोर्ड लगाना चाहिए था उस गांव में ना लगाकर ठेकेदार ने पीटीसपाल से तितरवंड जाने वाले मुख्य मार्ग पर किनारे लगा दिया इससे साबित होता है की ठेकेदार और अधिकारियों की बढ़ी लापरवाही आज तक ना ही इस ओर प्रशासन ध्यान दिए और ना ही यहां से गुजरने वाले ग्रामीणों को नजर लगी ठेकेदार की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है|