Friday, September 26, 2025

National

spot_img

गोंडवाना उपखंड हरवेल में 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को लेकर बैठक का आयोजन किया गया

फरसगांव/विश्रामपुरी ~

कोंडागांव जिले के विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित गोंडवाना समाज समन्वय समिति उपखंड क्षेत्र कार्यालय गोंडवाना भवन हरवेल प्रांगण में 29 जुलाई मंगलवार को आगामी दिनों आदिवासी दिवस को लेकर गोंडवाना अध्यक्ष मेशोराम मरकाम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस मनाने एवं पर्व मनाने हेतु सहयोग राशि के बारे में चर्चा किया गया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारी उपखंड सचिव एवं ग्राम पंचायत हरवेल सरपंच महेश नेताम , बालेंगा सरपंच सुकमन मरकाम , समरथ मरकाम,हिरामन नेताम ,युवा प्रभाग से अमरलाल मंडावी ,बलराम मंडावी ,संतोष मंडावी, पंच्छु राम मंडावी,अजय नेताम एवं हरिलाल मंडावी आदि ऊर्जावान सामाजिक पदाधिकारी एवं सदस्यों के मध्य बैठक सम्पन्न हुआ। आदिवासी समाज में अपने समाज के रीति नीति गोंडी भाषा को अपने घर में बच्चों एवं युवा पीढ़ी को सिखाए , समाज की वाद्ययंत्र नाचा मांदरी नृत्य ,हुलकी नृत्य ,रेला गीत को बनाए रखे और धर्मांतरण से से बच्चे यही समाज के पदाधिकारियों ने सबको अवगत किए।

International

spot_img

गोंडवाना उपखंड हरवेल में 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को लेकर बैठक का आयोजन किया गया

फरसगांव/विश्रामपुरी ~

कोंडागांव जिले के विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित गोंडवाना समाज समन्वय समिति उपखंड क्षेत्र कार्यालय गोंडवाना भवन हरवेल प्रांगण में 29 जुलाई मंगलवार को आगामी दिनों आदिवासी दिवस को लेकर गोंडवाना अध्यक्ष मेशोराम मरकाम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस मनाने एवं पर्व मनाने हेतु सहयोग राशि के बारे में चर्चा किया गया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारी उपखंड सचिव एवं ग्राम पंचायत हरवेल सरपंच महेश नेताम , बालेंगा सरपंच सुकमन मरकाम , समरथ मरकाम,हिरामन नेताम ,युवा प्रभाग से अमरलाल मंडावी ,बलराम मंडावी ,संतोष मंडावी, पंच्छु राम मंडावी,अजय नेताम एवं हरिलाल मंडावी आदि ऊर्जावान सामाजिक पदाधिकारी एवं सदस्यों के मध्य बैठक सम्पन्न हुआ। आदिवासी समाज में अपने समाज के रीति नीति गोंडी भाषा को अपने घर में बच्चों एवं युवा पीढ़ी को सिखाए , समाज की वाद्ययंत्र नाचा मांदरी नृत्य ,हुलकी नृत्य ,रेला गीत को बनाए रखे और धर्मांतरण से से बच्चे यही समाज के पदाधिकारियों ने सबको अवगत किए।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES