Friday, September 26, 2025

National

spot_img

कोंडागांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता 135 लीटर, स्कॉर्पियो वाहन से शराब जफ्त

कोण्डागांव : 

कोण्डागांव में अवैध अंग्रेजी शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक स्कॉर्पियो वाहन से 750 पौवा (135 बल्क लीटर) मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब गोवा ब्रांड, जिसकी कीमत करीब ₹97,500 है, जब्त की। आरोपी शुभम सरकार (30), निवासी डीएनके कॉलोनी, कोण्डागांव को गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के मुताबिक, 12 अगस्त की शाम मुखबिर से सूचना मिली थी कि सफेद रंग की स्कॉर्पियो (सीजी 04 एनएक्स 4179) में अवैध शराब कमेला की ओर जा रही है। नाकेबंदी के दौरान चालक ने वाहन रोकने की बजाय भागने की कोशिश की, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके से शराब, वाहन (कीमत ₹10 लाख) और एक मोटोरोला मोबाइल (₹15 हजार) समेत कुल ₹11,12,500 का माल जब्त किया गया। आरोपी को चोट लगने पर जिला अस्पताल में इलाज के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

International

spot_img

कोंडागांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता 135 लीटर, स्कॉर्पियो वाहन से शराब जफ्त

कोण्डागांव : 

कोण्डागांव में अवैध अंग्रेजी शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक स्कॉर्पियो वाहन से 750 पौवा (135 बल्क लीटर) मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब गोवा ब्रांड, जिसकी कीमत करीब ₹97,500 है, जब्त की। आरोपी शुभम सरकार (30), निवासी डीएनके कॉलोनी, कोण्डागांव को गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के मुताबिक, 12 अगस्त की शाम मुखबिर से सूचना मिली थी कि सफेद रंग की स्कॉर्पियो (सीजी 04 एनएक्स 4179) में अवैध शराब कमेला की ओर जा रही है। नाकेबंदी के दौरान चालक ने वाहन रोकने की बजाय भागने की कोशिश की, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके से शराब, वाहन (कीमत ₹10 लाख) और एक मोटोरोला मोबाइल (₹15 हजार) समेत कुल ₹11,12,500 का माल जब्त किया गया। आरोपी को चोट लगने पर जिला अस्पताल में इलाज के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES