Friday, September 26, 2025

National

spot_img

अनतपुर में सनत यादव के मार्गदर्शन में बड़ी धूम धाम से मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व

कोंडागांव

यादव समाज के द्वारा क्षेत्र अनतपुर ब्लॉक मांकड़ी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। राउत नृत्य ने सबका मन मोह लिया । कृष्ण मंदिर में दर्शन करने के बाद यादव समाज क्षेत्र अनतपुर के द्वारा मटकी फोड़, राउत नाचा, कार्यक्रम एवं प्रसाद वितरण के साथ कृष्ण भगवान के प्रति मन पर पूजा अर्चना के बाद आरती करके सभी श्रद्धालु एवं समाज जन शोभायात्रा और मटकी फोड़ कार्यक्रम को किया समापन, जिसमें

ब्लॉक संरक्षक सनत यादव की अध्यक्षता में

जन्माष्टमी कार्यक्रम मटकी फोड़ का आयोजन किया गया था ,जिसमें प्रमुख रूप से यादव समाज युवा प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष फरसू राम यादव, क्षेत्रीय सचिव देवेंद्र यादव तिरनाथ यादव मगिया यादव फूल सिंह यादव तुलसी यादव वीर सिंह यादव विकास यादव सोनदर यादव बालसा यादव संतोष यादव लखन यादव हरेंद्र यादव रुपदर यादव सोनसिह यादव महेश यादव वा अनतपुर गांव के माताएं बहनें वा आदि प्रमुख लोक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे । एवं समस्त यादव समाज की कार्यकर्ता की नेतृत्व में इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया सभी राधा कृष्ण भगवान की आराध्य भोग लगा कर जीवन को उज्जवल बनाने की कामना की है।

International

spot_img

अनतपुर में सनत यादव के मार्गदर्शन में बड़ी धूम धाम से मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व

कोंडागांव

यादव समाज के द्वारा क्षेत्र अनतपुर ब्लॉक मांकड़ी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। राउत नृत्य ने सबका मन मोह लिया । कृष्ण मंदिर में दर्शन करने के बाद यादव समाज क्षेत्र अनतपुर के द्वारा मटकी फोड़, राउत नाचा, कार्यक्रम एवं प्रसाद वितरण के साथ कृष्ण भगवान के प्रति मन पर पूजा अर्चना के बाद आरती करके सभी श्रद्धालु एवं समाज जन शोभायात्रा और मटकी फोड़ कार्यक्रम को किया समापन, जिसमें

ब्लॉक संरक्षक सनत यादव की अध्यक्षता में

जन्माष्टमी कार्यक्रम मटकी फोड़ का आयोजन किया गया था ,जिसमें प्रमुख रूप से यादव समाज युवा प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष फरसू राम यादव, क्षेत्रीय सचिव देवेंद्र यादव तिरनाथ यादव मगिया यादव फूल सिंह यादव तुलसी यादव वीर सिंह यादव विकास यादव सोनदर यादव बालसा यादव संतोष यादव लखन यादव हरेंद्र यादव रुपदर यादव सोनसिह यादव महेश यादव वा अनतपुर गांव के माताएं बहनें वा आदि प्रमुख लोक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे । एवं समस्त यादव समाज की कार्यकर्ता की नेतृत्व में इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया सभी राधा कृष्ण भगवान की आराध्य भोग लगा कर जीवन को उज्जवल बनाने की कामना की है।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES