कमलेश कुमार मरकाम की रिपोर्ट
हरवेल/फरसगांव ~ कोंडागांव जिले के विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से रूक-रूक कर बारिश हो रही है और सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है ऐसा लग रहा है जो नवरात्रि पर्व बारिश होना जुन जुलाई महीने जैसा इस बार अच्छी खासी बारिश हो रही है और किसानों को भी धान मक्के जैसे फसलों को भी बारिश से नुकसान हुआ है नवरात्रि के 5 दिनों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही मेघ गर्जन होने की संभावना बढ़ गई है, क्योंकि 25 सितंबर से मध्य बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की संभावना है. जो डिप्रेशन में तब्दील हो सकता है. जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव फिर से देखने को मिल सकता है.ठीक इसी तरह विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल निवासी नेहरू मंडावी जो कृषक ने बताया कि सुबह से ही मैं खेत गया था तो धान पुरी तरह से गिर गया था बहुत नुकसान हुआ पहले तो ठीक था लेकिन आसपास के खेतों में भी ऐसा ही हुआ है| अब कितने दिनों से अधिकारी देखने आते हैं वो देखने वाली बात है और इसी तरह हरवेल,डिहीपारा, बालेंगा, किबड़ा, धामनपुरी, तितरवंड पिटीसपाल पीढ़ापाल गम्हरी में भी झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है|
