कोंडागांव
प्रांतीय छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के आव्हान पर जिला कोंडागांव के तत्वावधान में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन रैली किया गया, साथ ही अपने जायज मांगों को लेकर मुख्यमंत्री, एवं कृषि मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम जिला कलेक्टर कोंडागांव के नाम लिखित ज्ञापन को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोंडागांव को सौंपा गया है ।

जिसमे प्रमुख मांग 1.तकनीकी वेतनमान (4300ग्रेड) पे के आधार पर दिया जाए । 2. ग्रामीण कृषि अधिकारीयों एवं कृषि विकास अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में पुनर्निर्धारण, 3. मासिक स्थायी भत्ता (2500) रुपए मिले । 4. संसाधन भत्ता, अतिरिक्त प्रभार क्षेत्र के लिए सम्मानजनक अतिरिक्त क्षेत्र भत्ता मिले, 5. ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पद नाम को संबोधित करं मध्यप्रदेश शासन की तर्ज पर कृषि विस्तार अधिकारी किया जाए ।6. गैर विभागीय कार्यों में ड्यूटी से मुक्त रखा जाये, 7. आदान सामग्रियों का भंडारण सेवा सहकारी समितियों को भंडारण करवाया जाए ।8. ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से कृषि विकास अधिकारी के पद पर विगत कई वर्षों से लंबित पदोन्नति प्रक्रिया को तत्काल प्रारंभ किया जाय ।इत्यादि मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ।
