कमलेश कुमार मरकाम की रिपोर्ट
हरवेल/फरसगांव ~ कोंडागांव जिले के विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़बत्तर स्थित प्री मैट्रिक बालक छात्रावास भवन का दीवार क्रेक होने से यहां रहने वाले विधार्थी को और कर्मचारियों को परेशानी हो रही है जानकारी के अनुसार छात्रावास का निर्माण हुए अभी साल भर भी नहीं हुआ, लेकिन छात्रावास भवन की दीवारों में क्रेक और प्लास्टर उखड़ने की शिकायत सामने आई है। अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए लाखों की लागत से बने इस छात्रावास में इलाके के छात्रों को खस्ताहाल भवन में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे उनकी सुरक्षा और सुविधा पर सवाल उठ रहे हैं। भवन की दीवारों के साथ-साथ बाथरूम की स्थिति भी खराब बताई गई है।छात्रावास अधीक्षक ने बताया कि निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा की गई कथित लापरवाही के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है।