Friday, September 26, 2025

National

spot_img

ग्राम पंचायत बांसकोट (केरागांव) में धुमधाम के साथ मनाया गया उपखंड स्तरीय गायता ठाकुर जोहारनी पर्व

कोंडागांव कमलेश कुमार मरकाम कि रिपोर्ट

हरवेल/विश्रामपुरी ~ कोंडागांव जिले के विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बांसकोट (केरागांव) में रविवार 14 सितम्बर को गोंडवाना समन्वय समिति द्वारा उपखण्ड स्तरीय गायता जोहारनी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ज्ञात हो कि अंचल में नयाखानी पर्व के बाद प्रत्येक ग्राम व उपखंड में गायता जोहारनी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में उपखंड स्तरीय गायता जोहारनी इस बार बांसकोट केरागांव में रखा गया था कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले बूढ़ादेव की सेवा अर्जी कर सभी समाज प्रमुखों को पगड़ी बांधकर, हल्दी चावल से टिका लगाकर स्वागत किया गया।

जिसमें ग्राम राहटीपारा की मांदरी टीमों के द्वारा शानदार नृत्य प्रस्तुत किया गया और इस गायता ठाकुर जोहारनी में उपखंड से आये सभी सगाजनों ने अपनी पारंपरिक तरीके से सज धज कर कार्यक्रम में नजर आए, जहां पर लयां-लयोर व छोटे छोटे बच्चों ने भी वेशभूषा में नजर आए। इस उपखंड स्तरीय गायता ठाकुर जोहारनी में पांच पंचायत ग्राम बांसकोट, बालेंगा, केरागांव, हरवेल, पीढ़ापाल, शामिल हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उपखंड अध्यक्ष मेशोराम मरकाम ,सुकमन नेताम जनपद अध्यक्ष,नारायण नेताम जनपद उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य प्रतिनिधि दिनेश मरकाम, राजकुमारी मरकाम सरपंच,सुकमन मरकाम सरपंच,महेश नेताम सरपंच, अनिता/मन्नू शोरी सरपंच,पूर्व सरपंच रमल नेताम,पूर्व सरपंच मानकी मरकाम,पूर्व सरपंच कमलेश नेताम पांचों पंचायत के गायता,पुजारी,पटेल,सियान , महिलाएं ,युवा उपस्थित हुए।

International

spot_img

ग्राम पंचायत बांसकोट (केरागांव) में धुमधाम के साथ मनाया गया उपखंड स्तरीय गायता ठाकुर जोहारनी पर्व

कोंडागांव कमलेश कुमार मरकाम कि रिपोर्ट

हरवेल/विश्रामपुरी ~ कोंडागांव जिले के विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बांसकोट (केरागांव) में रविवार 14 सितम्बर को गोंडवाना समन्वय समिति द्वारा उपखण्ड स्तरीय गायता जोहारनी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ज्ञात हो कि अंचल में नयाखानी पर्व के बाद प्रत्येक ग्राम व उपखंड में गायता जोहारनी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में उपखंड स्तरीय गायता जोहारनी इस बार बांसकोट केरागांव में रखा गया था कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले बूढ़ादेव की सेवा अर्जी कर सभी समाज प्रमुखों को पगड़ी बांधकर, हल्दी चावल से टिका लगाकर स्वागत किया गया।

जिसमें ग्राम राहटीपारा की मांदरी टीमों के द्वारा शानदार नृत्य प्रस्तुत किया गया और इस गायता ठाकुर जोहारनी में उपखंड से आये सभी सगाजनों ने अपनी पारंपरिक तरीके से सज धज कर कार्यक्रम में नजर आए, जहां पर लयां-लयोर व छोटे छोटे बच्चों ने भी वेशभूषा में नजर आए। इस उपखंड स्तरीय गायता ठाकुर जोहारनी में पांच पंचायत ग्राम बांसकोट, बालेंगा, केरागांव, हरवेल, पीढ़ापाल, शामिल हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उपखंड अध्यक्ष मेशोराम मरकाम ,सुकमन नेताम जनपद अध्यक्ष,नारायण नेताम जनपद उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य प्रतिनिधि दिनेश मरकाम, राजकुमारी मरकाम सरपंच,सुकमन मरकाम सरपंच,महेश नेताम सरपंच, अनिता/मन्नू शोरी सरपंच,पूर्व सरपंच रमल नेताम,पूर्व सरपंच मानकी मरकाम,पूर्व सरपंच कमलेश नेताम पांचों पंचायत के गायता,पुजारी,पटेल,सियान , महिलाएं ,युवा उपस्थित हुए।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES