फरसगांव/हरवेल ~
कोंडागांव जिले के केशकाल अनुविभाग अन्तर्गत विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पीढ़ापाल के आश्रित ग्राम माध्यमिक शाला कुल्दाडीही में ग्राम पंचायत पीढापाल के सरपंच प्रतिनिधि मन्नू राम सोरी द्वारा माध्यमिक शाला कुल्दाडीही के बच्चों को हर शनिवार अपना बहुमूल्य समय देकर कंप्यूटर की शिक्षा निस्वार्थ भाव से दी जा रही है।
बच्चों के भविष्य को संवारने में साथ दे रहे ऐसे कर्मवीर साथी को माध्यमिक शाला परिवार की ओर से दिल से धन्यवाद दिया गया छात्र कंप्यूटर पर काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो ग्रामीण स्कूलों में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के प्रयासों को दर्शाता है। विधार्थियों को सरपंच प्रतिनिधि मन्नुराम शोरी को अपने बीच पाकर आश्चर्यचकित रह गए।
जिसमें संस्था के प्रधान पाठक परदेशी मरकाम, शिक्षक फुलसिंग मरकाम, लक्ष्मण ध्रुव, इंद्रजीत कोसरिया , शिक्षिका रंभा सेठिया और सभी विधार्थी उपस्थित रहे|
