कोंडागांव
पूर्व विधायक संत नेताम ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बड़ेडोंगर से कोनगुड़ मार्ग को मरम्मत करने की मांग को लेकर कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन दिया गया। पूर्व विधायक ने कलेक्टर कलेक्टर से सड़क की मरम्मत करने की मांग की जिसे ग्रामीणों को आवागवन में आसानी हो और सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके ।
सड़क की स्थिति पूरी तरह जर्जर है जिसे क्षेत्र के किसान एवं ग्रामीणों के लिए बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और सड़क में गड्ढे और पानी से आए दिन दुर्घटना होती है कलेक्टर के द्वारा क्षेत्र की समस्या को गंभीरपूर्वक सुनकर एक सप्ताह के अंदर मरम्मत कराने की आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री संतराम नेताम के साथ जिला पंचायत सदस्य श्री जयलाल नाग ,युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्री ललित सलाम सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे
