कोंडागांव
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव श्री वाय० अक्षय कुमार द्वारा जिला के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को आसमाजिक कृत्यों को अंजाम देने वाले आसामजिक तत्वों पर उचित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
जिस पर अति० पुलिस अधीक्षक श्री कौशलेन्द्र देव पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी केशकाल श्री अरूण नेताम के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी श्री नरेश साहू के कुशल नेतृत्व में जुआ, सट्टा, खुड़खुड़िया, आबकारी, मादक पदार्थ परिवहन पर रोक लगाने टीम गठित कर दिनांक 8.08.2025 को चौकी क्षेत्र में रवाना किया गया था।
ईलाक भ्रमण के दौरान विश्वसनीय मुखबीरों से सूचना मिला कि उड़िसा राज्य की ओर से ग्राम बांसकोट की ओर कच्ची मार्ग से दो व्यक्तियों के द्वारा दो मोटर सायकल में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन किया जा रहा है कि सूचना पर बताये स्थान पर जाकर पुलिस टीम के द्वारा मोटर वाहन चेकिंग कार्यवाही के दौरान दो मोटर सायकल हिरो एच एफ डिलक्स क्रमांक MP 43 EG 1017 तथा होण्डा साईन कमांक MP 13 ZS 2830 के चालकों को रोककर पुछताछ कर उनके गाड़ी में बंधा दो बोरियों सहित चटाई को चेक किया गया जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया जिस संबंध में आरोपियों को पूछताछ करने पर पहला व्यक्ति अपना नाम विकम बंजारा पिता बहादुर बंजारा उम्र 23 वर्ष जाति बंजारा निवासी नागजरी, थाना उनेल, जिला उज्जैन, मध्य प्रदेश तथा दूसरा व्यक्ति अपना नाम सुरेश बंजारा पिता बाबुलाल बंजारा उम्र 23 वर्ष जाति बंजारा निवासी नागजरी, थाना उनेल, जिला उज्जैन, मध्य प्रदेश का होना बताये दोनो के कब्जे से कुल 39.450 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 398000 रू, तथा दो मोटर सायकल कीमती 90000 रु दो नग मोबाईल कीमत 11000 रू, 06 नग चटाई 1000 रू तथा दोनो से 2262 रू नगद जुमला 5,11262 रू जप्त किया गया। आरोपियों की कृत्य 20 (बी) एन. डी. पी. एस. का होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी क्षेत्रांतर्गत उड़िसा सीमावर्ती क्षेत्र में इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।