कोंडागांव/केशकाल~
कोंडागांव जिले के विकासखण्ड केशकाल अंतर्गत ग्राम खेतरपाल में हर वर्षों की तरह इस वर्ष भी भक्ति और रंगों के बीच ग्राम देवता की पूजा के साथ सम्पन्न हुई कृष्ण जन्माष्टमी पर्व।
श्री लखूराम यादव के नेतृत्व में

श्री कृष्णा जन्माष्टमी पर्व पर । कृष्णा भगवान का प्रतिमा वा कृष्णा झूला का स्थापित किया गया था। ग्रामीण क्षेत्र में श्रद्धा आस्था और परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब गांववासियों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ ग्राम देवता की पूजा-अर्चना कर कृष्णा भगवान को विसर्जन किया। इस मौके पर यादव समाज के साथ गांव के युवा,युवाती,पुरुष, महिलाएं और बच्चे सभी रंग-गुलाल में सराबोर नजर आए।सुबह से ही ग्रामीण धुमाल बाजे गाजे और गीत-संगीत के साथ एकत्र हुए।

प्रतिमा को तालाब के किनारे लाकर विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। नारियल, फूल और प्रसाद अर्पित कर सामूहिक प्रार्थना की गई।पूजा के बाद ग्रामीणों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर बाजे गाजे में नाचते तिरकते हुए पर्व की खुशियां साझा करते हुए कृष्णा भगवान को विसर्जित किए । इस आयोजन से गांव में भाईचारे और सामूहिक एकता का संदेश दिया गया।