Friday, September 26, 2025

National

spot_img

यादव समाज ब्लाक फरसगांव के द्वारा मां दंतेश्वरी की पावन धरा धाम बड़ेडोंगर में । श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य कार्यक्रम किया गया।

कोंडागांव

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जी की झांकी वा राउत नृत्य के साथ कलश यात्रा निकाली गई । यादव समाज ब्लॉक फरसगांव के द्वारा मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से बाजार स्थल तक परिक्रमा कर भव्य रूप से श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाए।

oplus_132130

पूजन हवन के बाद मुख्य अतिथियों का स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया। अतिथियों के स्वागत के बाद दही लूट का कार्यक्रम किया गया।दही लूट का कार्यक्रम में  विक्की मोबाईल, वा प्रभाकर इंटरप्रेजेस माकड़ी के द्वारा सभी नर्तक दलों को चश्मा, इरफोन, छाता वा अन्य गिफ्ट प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विशिष्ठ अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए   

oplus_132098

           श्रीमान जयलाल नाग जिला पंचायत सदस्य, श्री प्रशांत पात्र नगर पंचायत अध्यक्ष फरसगांव, बड़ेडोंगर सरपंच श्री मति चंद्रवती पुजारी, श्री मति धनवाती मंडावी, श्री झाड़ी राम सलाम, पूर्व सरपंच विद्यासागर नायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, पूजारी गण शामिल रहे ।

वहीं यादव समाज ब्लाक फरसगांव के ब्लाक पदाधिकारी

संरक्षक श्री धनसिंह यादव, तुलाराम यादव ब्लॉक अध्यक्ष, सोमचंद यादव सचिव, आनिंदलाल यादव यू, प्र, ब्लॉक अध्यक्ष फरसगांव,राजेश यादव शोभा राम यादव, श्यामलाल यादव, प्रमेश यादव ,राकेश यादव  ,हेमलता यादव सहित सभी क्षेत्रीय अध्यक्ष सचिव सदस्यगण और समाज के वरिष्ठजन युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।

International

spot_img

यादव समाज ब्लाक फरसगांव के द्वारा मां दंतेश्वरी की पावन धरा धाम बड़ेडोंगर में । श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य कार्यक्रम किया गया।

कोंडागांव

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जी की झांकी वा राउत नृत्य के साथ कलश यात्रा निकाली गई । यादव समाज ब्लॉक फरसगांव के द्वारा मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से बाजार स्थल तक परिक्रमा कर भव्य रूप से श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाए।

oplus_132130

पूजन हवन के बाद मुख्य अतिथियों का स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया। अतिथियों के स्वागत के बाद दही लूट का कार्यक्रम किया गया।दही लूट का कार्यक्रम में  विक्की मोबाईल, वा प्रभाकर इंटरप्रेजेस माकड़ी के द्वारा सभी नर्तक दलों को चश्मा, इरफोन, छाता वा अन्य गिफ्ट प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विशिष्ठ अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए   

oplus_132098

           श्रीमान जयलाल नाग जिला पंचायत सदस्य, श्री प्रशांत पात्र नगर पंचायत अध्यक्ष फरसगांव, बड़ेडोंगर सरपंच श्री मति चंद्रवती पुजारी, श्री मति धनवाती मंडावी, श्री झाड़ी राम सलाम, पूर्व सरपंच विद्यासागर नायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, पूजारी गण शामिल रहे ।

वहीं यादव समाज ब्लाक फरसगांव के ब्लाक पदाधिकारी

संरक्षक श्री धनसिंह यादव, तुलाराम यादव ब्लॉक अध्यक्ष, सोमचंद यादव सचिव, आनिंदलाल यादव यू, प्र, ब्लॉक अध्यक्ष फरसगांव,राजेश यादव शोभा राम यादव, श्यामलाल यादव, प्रमेश यादव ,राकेश यादव  ,हेमलता यादव सहित सभी क्षेत्रीय अध्यक्ष सचिव सदस्यगण और समाज के वरिष्ठजन युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES