कोंडागांव
उम्मीद सामाजिक संस्था द्वारा 15 अगस्त को एकता साईकल यात्रा का किया जाएगा आयोजन, फरसगांव से शंकरपुर तक निकल जाएगी यात्रा, होगे विविध कार्यक्रम 15 अगस्त के उपलक्ष पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोंडागांव जिले के फरसगांव नगर की उम्मीद सामाजिक संस्था के द्वारा फरसगांव से शंकरपुर तक एकता साइकिल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट आयोजक समिति द्वारा दिया जाएगा। आयोजन में भाग लेने के लिए फरसगांव KV जनरल स्टोर में संपर्क कर सकते है। साथ ही शंकरपुर गांव में महिलाओं के लिए मटका फोड़ , कुर्सी दौड़, रस्सा खींच कार्यक्रम भी करवाया जाएगा और उन्हें इनाम भी दिया जाएगा।