कोंडागांव
मामला बड़े डोंगर थाना क्षेत्र का है, 23 जुलाई को नाबालिग़ पीड़िता ने थाना बड़े डोंगर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि जनवरी 2025 से आरोपी द्वारा पीडिता को नाबालिक जानते हुए भी लगातार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया जा रहा था, जिससे पीडिता छः माह की गर्भवती हो गयी है। मामला गंभीर प्रकृति का महिला संबंधी होने से पुलिस अधीक्षक वाय० अक्षय कुमार के निर्देशन में एवं अति० पुलिस अधीक्षक के०डी० पटेल के मार्गदर्शन में व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु टीम गठित कर आरोपी के गांव में दबिश देकर पकडा गया, आरोपी अमल साय नेताम पिता बुधसन नेताम उम्र 22 वर्ष सा० मोहपाल थाना बड़े डोंगर को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया, जनवरी माह 2025 में पीड़िता के गांव में शादी कार्यकम हो रहा था वहीं से अपने घर मोहपाल में लाकर नाबालिक पीड़िता के साथ अनाचार करना, घटना कारित करना स्वीकार किया जिससे आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी भुनेश्वर नाग, सहायक उपनिरी० शिवप्रसाद ठाकुर, प्र० आर० श्रवण कुमार मण्डावी, राजेन्द्र कुजूर, आर० कमलेश मरकाम, सुकमन नेताम, बुधमन नेताम, राजेन्द्र नेताम, फागेन्द्र मरकाम, हीरासिंग नेताम, यशवंत मरकाम, म० आर० शिवन्ती नेताम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।